हिंद आर्मी संगठन के तत्वावधान में “ऑपरेशन हिंडन” के तहत छोटी कृष्णी नदी में प्रदूषण पर कार्रवाई
हिंद आर्मी संगठन के तत्वावधान में “ऑपरेशन हिंडन” के तहत छोटी कृष्णी नदी में प्रदूषण पर कार्रवाई — नितिन स्वामी बोले, ‘अब मैं इस नदी में नहाऊँगा और दोषियों को सज़ा दिलाऊँगा’
शामली, उत्तर प्रदेश।
हिंद आर्मी संगठन के तत्वावधान में चल रहे “ऑपरेशन हिंडन” अभियान के अंतर्गत क्षेत्र की नदियों और प्राकृतिक धाराओं की वास्तविक स्थिति को उजागर करने का कार्य जारी है। इसी क्रम में संगठन ने हाल ही में छोटी कृष्णी नदी में व्याप्त प्रदूषण को लेकर जिलाधिकारी शामली के समक्ष विस्तृत शिकायत दर्ज कराई।
परिषद के संस्थापक नितिन स्वामी ने कहा कि —
“हिंदन और कृष्णी जैसी बड़ी नदियाँ तभी स्वच्छ हो सकती हैं जब उनके साथ जुड़ी छोटी-छोटी धाराओं को साफ किया जाए। छोटी कृष्णी जैसी नदियों को बचाना ही पूरे पश्चिमांचल के जलतंत्र को पुनर्जीवित करेगा।”
जिलाधिकारी के संज्ञान में आने के बाद उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण विभाग की टीम ने मौके पर पहुँचकर नदी के पानी का सैंपल लिया और जांच प्रक्रिया शुरू की। स्थानीय ग्रामीणों ने परिषद के इस कदम की सराहना करते हुए प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की।
इस अवसर पर नितिन स्वामी ने कहा —
“मुझे यह नदी साफ करनी है। इसमें मर चुकी मछलियों को न्याय दिलाना है। अब मैं स्वयं इस नदी में नहाऊँगा और जब तक यह धारा जीवन से नहीं भर जाती, तब तक चैन से नहीं बैठूँगा। प्रदूषण फैलाने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।”
परिषद ने घोषणा की कि “ऑपरेशन हिंडन” के अगले चरण में हमारे क्षेत्र की सभी प्रदूषित धाराओं की पहचान कर बड़े पैमाने पर स्वच्छता व जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
संपर्क:
नितिन स्वामी
संस्थापक – हिंद आर्मी संगठन
मो. 9720220072
ईमेल: nitinswamipaschimaanchli@gmail.com


{{item.comment}}
{{item.name}}
{{item.postDate}}