अपनाघर महिला आश्रम, ए-96- नोएडा की माताओं का पुनर्मिलन उनके बच्चों से
अपनाघर महिला आश्रम, ए-96, सैक्टर -34, नोएडा अपनाघर परिवार की भारत में 67 आश्रमों में से एक है, पूरे भारत में सार्वजनिक स्थान पर पड़े असहाय, लावारिस, बीमार “मनुष्य” को इन आश्रमों में प्रभु मान कर और कह कर निस्वार्थ उत्तम सेवा प्रदान की जाती है।
वास्तव में अपनाघर ऐसे किसी भी मनुष्य जिसमें थोड़ी भी सांस बाकी है, उनको ठीक कर उनका उचित पुनर्वास करता है, इस समय सभी ब्रांच में 18000 प्रभुजी निवास कर रहे है तथा 30000 प्रभुजी को ठीक कर उनके परिजनों से मिलवाया जा चुका है।
अपनाघर नोएडा द्वारा दिनांक 11.08.2025 को रज्जो प्रभु जी और ऋषि प्रभुजी उम्र लगभग 45 वर्ष मानसिक स्थिति ठीक ना होने के कारण अपने परिवार वाले से बिछड़ गई थी। सेवा के बाद ठीक होने पर आश्रम द्वारा परिवार खोज कर दोनों प्रभु जी का उनके परिवार वालों के साथ पुनर्वास करवा दिया गया हैं।अभी तक 227 महिला प्रभु जी का पुनर्वास हो चुका है।
टीम अपना घर आश्रम नोएडा ठाकुर जी से प्रार्थना करती हैं, कि प्रभु जी स्वस्थ्य रहें।
+91 96501 73341
{{item.comment}}
{{item.name}}
{{item.postDate}}